गिरिडीह जिले के देवरी थाना क्षेत्र के चतरो (घासीडीह) स्थित महादेव मंदिर में गुरुवार को एक विवाह समारोह उस समय हंगामे में बदल गया जब पुरोहित को दक्षिणा देने को लेकर वर और वधु पक्ष के बीच तीखी बहस शुरू हो गई। देखते ही देखते विवाद मारपीट और रोड़ेबाजी में तब्दील हो गया, जिसमें जमकर ईंट-पत्थर चले।
इस झड़प में चिहरा (जमुई, बिहार) थाना क्षेत्र के बिसौली गांव निवासी मनोज तुरी की चार वर्षीय पुत्री सुहानी कुमारी और सोनो थाना क्षेत्र के चंद्रा गांव निवासी शंभू तुरी का 16 वर्षीय पुत्र संतोष तुरी घायल हो गए। दोनों को निजी स्तर पर इलाज कराया गया।
विवाह में वर पक्ष चंद्रा गांव (सोनो थाना) से और वधु पक्ष भेलवाघाटी डुमरीटोला (भेलवाघाटी थाना) से पहुंचा था। घटना की सूचना मिलते ही देवरी थाना पुलिस और मंदिर समिति के सदस्यों ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत किया और अपने-अपने गंतव्य के लिए रवाना करवा दिया।



