
गिरिडीह में विशेष गहन पुनरीक्षण 2026 को लेकर BLO और पर्यवेक्षकों के लिए प्रशिक्षण-सह-बैठक आयोजित
आगामी विशेष गहन पुनरीक्षण 2026 को पारदर्शी और समावेशी बनाने हेतु आज अनुमंडल कार्यालय, खोरीमहुआ में BLO और BLO पर्यवेक्षकों के लिए दो पालियों में प्रशिक्षण-सह-बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी-सह-निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी अनिमेष रंजन (आईएएस) ने की। उप निर्वाचन पदाधिकारी रंथु महतो ने गावां व तिसरी प्रखंड के BLO को निर्वाचन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी। संविधान के अनुच्छेद 326 का उल्लेख करते हुए सभी पात्र भारतीय नागरिकों का नाम मतदाता सूची में दर्ज करना, वंचितों को जोड़ना तथा शहरीकरण व पलायन के मद्देनजर गहन सत्यापन पर बल दिया गया। BLO को घर-घर जाकर भौतिक सत्यापन कर पारदर्शिता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। बैठक में निर्वाचन संबंधित अद्यतन दिशा-निर्देश, आवश्यक प्रपत्रों एवं फील्ड चुनौतियों पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में संबंधित सभी अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।