Aba News

श्रीनगर के लिए रवाना हुई वंदे भारत एक्सप्रेस में परिवार ने मनाया बच्‍चे का जन्‍मदिन, पीएम मोदी को कहा ‘धन्यवाद’

श्रीनगर रवाना हुई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में वाराणसी के एक परिवार ने केक काटकर बच्चे का जन्मदिन मनाया। परिवार के लिए यह एक कभी न भूल पाने वाला क्षण था। सबने कहा कि कभी सोचा नहीं था कि देश के सबसे बड़े “चिनाब ब्रिज” पर धूमधाम से बच्चे ‘मोक्ष’ का जन्मदिन मनाने का मौका मिलेगा।

जायसवाल परिवार ने इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया और कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि एक दिन वे एफिल टावर से भी ऊंचे इस भव्य पुल पर अपने बच्चे का जन्मदिन मना पाएंगे। वंदे भारत ट्रेन में ही केक काटा गया और बच्चे के उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई है।

मोक्ष ने कहा, “मुझे बहुत अच्छा लग रहा है! मैं बहुत खुश हूं कि मेरा बर्थडे इतने ऊंचे ब्रिज पर मना। थैंक यू मोदी अंकल!”

परिवार ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कहा, “हम प्रधानमंत्री मोदी को दिल से धन्यवाद देना चाहते हैं कि उन्होंने इस इलाके को इतना विकसित और खूबसूरत बनाया कि आज हम जैसे आम लोग भी यहां आकर खास लम्हों का जश्न मना सकते हैं।”

जन्मदिन मनाने आए बच्चे के पिता राकेश जायसवाल ने कहा, “यह पल हमारे लिए बेहद खास है। बच्चों का जन्मदिन इस ऐतिहासिक पुल पर मनाकर हमें गर्व महसूस हो रहा है। प्रधानमंत्री ने देश को जो तोहफा दिया है, उसके लिए हम दिल से आभार व्यक्त करते हैं।”

मोक्ष की मां ने कहा, “हमने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि ऐसा कोई मौका मिलेगा। यह सिर्फ एक ब्रिज नहीं, बल्कि हमारे बच्चों के बचपन की सबसे खास याद बन गया है। मोदी जी का धन्यवाद।”

उल्लेखनीय है कि यह पुल चिनाब नदी पर बना है और इसकी ऊंचाई 359 मीटर है, जो एफिल टॉवर से भी ज्यादा है। यह 1,315 मीटर लंबा स्टील आर्च ब्रिज है, जिसे इस तरह से बनाया गया है कि यह भूकंप और तेज हवाओं को भी झेल सकता है।

–आईएएनएस

एएसएच/केआर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें