Aba News

15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर लोकतंत्र को मजबूत बनाने का संकल्प

गिरिडीह :15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर गिरिडीह समाहरणालय सभागार में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने अधिकारियों, बीएलओ, मीडिया कर्मियों और अन्य उपस्थित लोगों को निष्पक्ष और स्वतंत्र मतदान की शपथ दिलाई।

कार्यक्रम में 18 वर्ष पूरे कर चुके नए मतदाताओं को इपिक कार्ड वितरित किए गए और #SaluteToBLO अभियान के तहत बीएलओ को सम्मानित किया गया। लकड़ा ने लोकतंत्र को मजबूत बनाने में महिलाओं और युवाओं की बढ़ती भागीदारी की सराहना की और मतदान को देश के नवनिर्माण का आधार बताया। उपस्थित लोगों ने लोकतांत्रिक परंपराओं को बनाए रखने और किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना मतदान करने का संकल्प लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें