Aba News

सीएनआई चर्च पचम्बा में मसिहियों ने धूमधाम से मनाया क्रिसमस त्यौहार

ईसा धर्मावलंबियों की उमड़ी भीड़ सभी ने मिलकर दिए एक दुसरे को बधाई।

गिरिडीह : स्टीवेंसन मेमोरियल चर्च/सीएनआई चर्च पचम्बा में बड़ा दिन के अवसर पर मसीही समुदाय के लोगों ने मिलकर यीशु मसीह के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में आराधना किए। चर्च आराधना का संचालन प्रेसबिटर इंचार्ज रेव्ह सन्नी दास द्वारा किया गया। और साथ में पूर्व रेव्ह एसटी हंसदा भी मौजूद थे। उन्होंने सभी को क्रिसमस की हार्दिक-हार्दिक शुभकामनाएं दिए।रेव्ह सन्नी दास ने जानकारी देते हुए बताया कि बाइबल में लिखा है कि “प्रभु में सदा आनन्दित रहो; मैं फिर कहता हूं, आनन्दित रहो। उन्होंने बताया कि बाइबल में लिखा है कि परमेश्वर ने जगत से ऐसा प्रेम किया कि उसने अपना एकलौता पुत्र दे दिया ताकि जो कोई उस पर विश्वास करे वह नाश ना हो परंतु अनंत जीवन पाए।  उन्होंने संसार के पापियों को बचाने के लिए उद्धार का मार्ग खोला। हम सभी को एक दूसरे से प्रेम करना सिखाया और सबसे बड़ी बात जो उन्होंने सिखाए वह यह है कि अपने पड़ोसी से अपने समान प्रेम रखना, क्योंकि जहां प्रेम होता है वहां सारी विवादों का अंत होता है। प्रभु की शांति आप सभी के साथ हो।इस मौके पर देश प्रदेश के साथ साथ विदेश के श्रद्धालुगण भी शामिल होने पहुंचे। कुछ लोगों से जब हमने इस विषय में जानना चाहा तो उन्होंने बताया कि वह यूएस, यूपी, प्रयागराज, रांची, रामगढ़, बोकारो, धनबाद, देवघर, हजारीबाग, मुंगेर, कटिहार, दुमका, चतरा, उड़िसा और टाटा आदि जगहों से आकर आराधना में संगति किए।क्रिसमस दान देने वालों के लिए रेव्ह सन्नी दास द्वारा विशेष प्रार्थना किया गया।

मौके पर संडे स्कूल एवं  विशेष गीत महिलाओं एवं बच्चों के द्वारा प्रस्तुत किया। साथ ही क्रिसमस गीत पर नृत्य प्रस्तुति भी एलेक्स एवं उनकी टीम के द्वारा प्रस्तुत किया। पीसीवाईएफ ओल्ड ग्रुप के द्वारा समूह गीत में बच्चे बड़े सभी लोग झूम उठे।बताते चलें कि क्रिसमस की चर्चा आराधना में ना सिर्फ ईसाई धर्मावलंबियों ने बल्कि अन्य समुदाय के लोगों ने भी काफी संख्या में पहुंचकर शिरकत किए। चर्च आराधना के उपरांत लोगों ने क्रिसमस केक खिलाकर एक दूसरे को बधाई दिए। चर्च आराधना के उपरांत देश विदेश से आए युवक युवतियों और महिलाओं में सेल्फी का आनंद लेते देखा गया।

उक्त अवसर पर चर्च सचिव जॉय हेम्बरोम, केपी मरांडी, विलियम जेकब, रंजना जेकब,  रॉनी रोहन दास, मनोज लाल, अजय रुबेन, प्रतुल चौधरी, कानन किस्कू, वचन प्रीत, एलेक्स रॉयल, सतीश केशप, ग्लोरिया केशप, अतिन्द्र सरकार,  सुभाष मंडल, दीपक वेशली, अजय मरंडी, अल्बर्ट दाउद मरांडी, झरना दिपाली समेत सैकड़ों महिला पुरुष एवं बच्चे आदि शामिल थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें