देवरी थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम-जालखरियोडीह में दिनांक – 30/31.07.2024 की रात में छोटन राणा उम्र 29 वर्ष पिता श्री बंधन राणा पता–बजगुन्दा, मिस्त्री टोला, थाना–देवरी, जिला–गिरिडीह के घर में अज्ञात लोगों के द्वारा लूट–पाट की घटना को अंजाम दिया गया था । उक्त घटना के संदर्भ में देवरी थाना काण्ड संख्या – 65/24 दिनांक – 31/07/2024 धारा – 309(6) भारतीय न्याय संहिता 2023 के तहत अज्ञात अपराधकर्मियों के विरुद्ध दर्ज करते हुए अनुसंधान प्रारंभ किया गया ।
अनुसंधान के क्रम में हिरोडीह थाना कांड सं0 – 131/24, धारा–303(2) भा0न्या0सं0 में गिरफ्तार अप्रा0अभि0 तुलशी कुमार दास उर्फ छोटु दास पे0 कमल दास, सा0 – कोगडी, थाना – मुफ्फसिल, जिला – गिरिडीह के द्वारा अपने एवं अपने सहयोगियों की संलिप्तता स्वीकार की गई, जिसके आधार पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, खोरीमहुआ के आदेशानुसार पुलिस निरीक्षक गांवा अंचल श्री पास्कल टोप्पो के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया, और त्वरित अनुसंधान करते हुए अप्रा0अभि0 1. राजु कुमार दास उम्र करीब 21 वर्ष पिता स्व0 बिरा दास सा0 – पपरवाटांड, पो0 – करहरबारी, थाना – मुफ्फसिल, 2. छोटु सिंह उम्र करीब 50 वर्ष पे0 स्व0 अकलु सिंह, सा0 – करुमटांड, थाना – जमुआ, 3. प्रेम उर्फ राजेश दास उम्र करीब 25 वर्ष पे0 हुलास दास सा0 – कोगडी, थाना – मुफ्फसिल, सभी जिला – गिरिडीह एवं उनके निशानदेही पर एक चोरी का मोटरसाईकिल एवं लुट–पाट किये गये कुछ सामान को बरामद किया गया । इनलोगों का पूर्व से अपराधिक इतिहास भी रहा है तथा इनलोगों के द्वारा अलग – अलग थानों में चोरी / लूट / गृहभेदन की घटना को अंजाम दिया जा चुका है । अप्रा0अभि0 छोटु सिंह उम्र करीब 50 वर्ष पे0 स्व0 अकलु सिंह, सा0 – करुमटांड, थाना – जमुआ, जिला – गिरिडीह के विरुद्ध सी0सी0ए0 का प्रस्ताव भेजा जा चुका है । अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतू छापामारी जारी है ।



