अखिल भारतीय संस्था तरुण मित्र परिषद, दिल्ली द्वारा 11 फरवरी को गिरिडीह के बड़ा चौक स्थित जैन धर्मशाला में 55वें निःशुल्क विराट दिव्यांग कैम्प का आयोजन किया जाएगा। परिषद के महासचिव अशोक जैन ने बताया कि यह कैम्प सुमत प्रसाद बिमला देवी जैन की स्मृति में कौशल, राकेश, मुकेश और राजेश जैन परिवार, दिल्ली के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। इस कैम्प में दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग (हाथ और पैर), पोलियोग्रस्त बच्चों को कैलिपर्स, ऑर्थोशूज (विशेष जूते), और श्रवणहीन बुजुर्गों को श्रवणयंत्र प्रदान किए जाएंगे।
11 फरवरी को दिव्यांगजनों का चयन और नाप लिया जाएगा, जबकि 2 मार्च को दिल्ली स्थित कार्यशाला में तैयार उपकरण यहीं वितरित किए जाएंगे। जैन समाज, गिरिडीह के मंत्री अजय सेठी गुट्टू ने बताया कि जरूरतमंद दिव्यांगजन जैन धर्मशाला से परिषद द्वारा निर्धारित आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं। पंजीकरण के लिए आधार कार्ड और पासपोर्ट साइज फोटो आवश्यक होंगे। आवेदन पत्र प्राप्त करने या अधिक जानकारी के लिए विकास जैन (9065435484) और वीरेंद्र जैन (6200377281) से संपर्क किया जा सकता है। विदित हो कि तरुण मित्र परिषद अब तक देश के विभिन्न दूरदराज इलाकों में 54 विराट दिव्यांग कैम्प आयोजित कर चुकी है।



