गिरिडीह : RCD यानी पथ निर्माण विभाग अपने कार्यो को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहता है .कुछ ऐसा ही मामला शहरी क्षेत्र से जुड़ा हुआ है जहां बड़ी मुश्किल से सदर विधायक की पहल के बाद लंबित शहरी क्षेत्र के बरगंडा में उसरी नदी पर पुराना पुल का निर्माण करवाया गया .पुल लोगो के आवागमन के लिए कुछ महीने पहले शुरू भी कर दिया गया .जिससे लोगो को आवगमन में सुविधा तो हो रही है मगर संबंधित विभाग की उदासीनता की वजह से अप्पोर्च सड़क पुल के दोनों और नही बनाई जा सकी है. जिस वजह से इस धूल भरी सड़क से लोग गुजरने को विवश हैं .लोगो का कहना है धूल भरी सड़क से ठंड के मौसम में सुबह और शाम के वक़्त गुजरना किसी खतरे से कम नही है. इसी सड़क से सुबह सुबह स्कूली बच्चे, बस ,ऑटो ,टोटो गुजरते है जिससे दुर्घटना का डर लगा रहता है .वही लोगो ने मांग की है जल्द पहुच पथ को बनवाया जाय ताकि धूल से राहत मिले और कोई बड़ा हादशा न हो .बता दे कि यह सड़क जामताड़ा और देवघर को भी जोड़ती है .वही विभाग के अधिकारी बताते हैं कि जल्द इसे बनवाया जाएगा मगर सवाल यह उठता है कि विभाग के लिए यह चंद घंटों का काम है जिसमे महीने लग रहे हैं .



