गिरिडीह: झारखंड के पहले चरण का मतदान चल रहा है. इस बीच भारतीय जनता पार्टी के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष डॉ रविन्द्र राय ने बड़ा आरोप लगाया है. गांडेय विधानसभा के प्रधान कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में डॉ रविन्द्र राय ने कहा है कि पहले चरण का मतदान चल रहा है, इस बीच उन्हें जो सूचना मिल रही है, उसके मुताबिक हताशा में आ चुके झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ता भारतीय जनता पार्टी के बूथ एजेंट के साथ उचित व्यवहार नहीं कर रहे हैं.
उन्होंने बताया कि बहरागोड़ा, चाईबासा, कोडरमा में शांतिपूर्ण चुनाव में व्यवधान डालने का प्रयास किया जा रहा है.झामुमो के लोग बूथों को डिस्टर्ब कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग और झारखंड के प्रशासन को यह कहना चाहता हूं कि जिस प्रकार की सूचना मिल रही है उसको देखते हुए राष्ट्रीय जनता दल और झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रभाव वाले क्षेत्र में चुस्ती से काम करने की जरूरत है.
भाजपा के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष ने गांडेय विधानसभा सीट का भी जिक्र करते हुए कहा कि पिछली दफा यहां पर जब विधानसभा उपचुनाव हुआ तो सत्ता का दुरुपयोग करके झारखंड मुक्ति मोर्चा की जीत करवाई गई. हालांकि यहां की जनता भाजपा प्रत्याशी मुनिया देवी के साथ है. उन्होंने कहा कि इस बार के चुनाव में पति-पत्नी की राजनीति को खत्म करने के लिए जनता ने भी चुनाव को गंभीरता से लिया है. गिरिडीह की सभी छह की छह सीट एनडीए जीतेगी. प्रेसवार्ता के दौरान गांडेय से भाजपा प्रत्याशी मुनिया देवी, भाजपा नेता कोलेश्वर वर्मा और कामेश्वर पासवान भी मौजूद थे।



