गिरिडीह : 33 डुमरी विधानसभा चुनाव हेतु नाम निर्देषित अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र की संविक्षा निर्वाची पदाधिकारी डुमरी विधानसभा के द्वारा कार्यालय प्रकोष्ठ में पूर्वाह्न 11:00 बजे से सभी नाम निर्देषित अभ्यर्थियों तथा उनके निर्वाचन अभिकर्ता की उपस्थिति में की गई।
कुल 13 अभ्यर्थियों के द्वारा समर्पित 27 सेट नाम निर्देशन पत्र की संविक्षा की गई। इंद्रजीत कुमार जयसवाल के द्वारा बीजेपी के उम्मीदवार के रूप में अपना नाम निर्देशन पत्र परिदत्त किया गया था। परन्तु इनके द्वारा Form A and B जमा नहीं किया गया था। जिस हेतु इन्हें नाम निर्देशन की अंतिम तिथि अर्थात दिनांक 29.10.2024 के अपराह्न 3:00 बजे तक Form A and B की मूल प्रति जमा करने हेतु समय दिया गया था। परन्तु इनके द्वारा Form A and B ससमय निर्वाची पदाधिकारी को सुपुर्द नहीं किया गया। इस प्रकार इनका नाम निर्देशन पत्र अमान्य पाया गया और इसे रद्द कर दिया गया। शेष सभी अभ्यर्थियों का नाम निर्देशन पत्र संविक्षा के दौरान सही पाया गया और स्वीकृति प्रदान की गई। इस प्रकार अब 33 डुमरी विधानसभा चुनाव हेतु कुल 12 अभ्यर्थी विधिमान्यत नाम निर्देषित पाए गए।



