Aba News

वार्ड नंबर 24 कोल्डीहा में पानी का हाहाकार,पहुंचे माले नेता राजेश सिन्हा

गिरिडीह : सीसीएल महाप्रबंधक को दिया गया माले के तरफ से आवेदन,जल्द सुधार की कर्मी ने बात कही है वार्ड 24 के 7 नंबर में पिछले डेढ़ महीने से पानी का दिक्कत चल रहा है,सीसीएल क्षेत्र है आज माले नेता ने सीसीएल कर्मी से बात की है तथा महाप्रबंधक के नाम ज्ञापन सौंपा है , कहा है कि जल्द से जल्द मूलभूत सुविधा पानी मुहैया कराया जाए ,वही जनता से अपील करते हुए श्री सिन्हा ने कहा की मूलभूत सुविधा सड़क,बिजली, पानी, सुरक्षा आदि का ख्याल गिरिडीह के कई वार्ड में नहीं रखा गया है या ऐसा कह सकते है कि गिरिडीह में इस चीजों की घोर कमी है इसको सुधारने हेतु आम और खास जनता को सड़क पर उतरना पड़ेगा आंदोलन करना पड़ेगा। क्रांतिकारी विचारधाराओं के साथ जुड़ना पड़ेगा आम जनता चुनाव के समय में लाइन लगा लगाकर वोट देते हैं लेकिन वही जनप्रतिनिधियों से अपनी समस्याओं को पुरजोर तरीके से नहीं कहते हैं, कारण यही है कि दो-दो महीने ,6 महीने से लगातार प्रॉब्लम जारी है इसे जल्द ठीक करना होगा। लोकल प्रतिनिधि आबिद हसन चांद ने कहा कि इस एरिया से सिर्फ वोट लिया जाता है इसके मूलभूत सुविधा के बारे बात करना पसंद नहीं करते है कोई,जनता के साथ मै हमेशा खड़ा रहता हूं हमने भी सीसीएल से बात की है।

माले नेता साजन और मुजाहिद ने कहा कि कोलड़ीहा में पानी का का दिक्कत मैने बचपन से देखा है सुधार कोई प्रतिनिधि करना नहीं चाहते है,वही बगल में अफसर कॉलोनी है सब सुविधा मौजूद है,महिलाओं को बहुत होती है,दिनभर सब परेशान रहते है। मौजूद थे रबिया खातून,सकीना,मुन्नी,वाहिद,अमन, अरमान,शमसाद अंसारी आदि दर्जनों महिला पुरुष मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें