गिरिडीह के लांगटा बाबा स्टील्स प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री में आज 6 जुलाई 2025 को फैक्ट्री के डायरेक्टर श्री अभिषेक कुमार के जन्मदिन के मौके पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। अभिषेक ने स्वयं रक्तदान कर शिविर का शुभारंभ किया,
जिसके बाद फैक्ट्री के लगभग 100 कर्मचारियों ने भी रक्तदान किया और उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। इस पहल का उद्देश्य जरूरतमंदों, खासकर थैलीसीमिया से पीड़ित मरीजों की मदद करना रहा। श्री कुमार ने रक्तदान को महादान बताते हुए सभी से नियमित रूप से रक्तदान करने की अपील की।



