गिरिडीह, 10 मुहर्रम: इमाम हुसैन (र.अ.) की शहादत की याद में गिरिडीह की प्रसिद्ध समाजसेवी संस्था “जुनून उड़ान पंख लीजेंड फाउंडेशन” एवं “रौनक टोतो, गिरिडीह” के संयुक्त सहयोग से वृद्धाश्रम में विशेष लंगर का आयोजन किया गया।
संस्था की डायरेक्टर सिमरन शाहीन, सद्दाम हुसैन, जेबा परवीन, शबाना परवीन और फर्जाना परवीन सहित कई सदस्यों ने इस पुण्य कार्य में भाग लिया। कार्यक्रम में ‘खिचड़ा-फातिया’ बनवाकर ग़रीबों और ज़रूरतमंदों के बीच वितरित किया गया। संस्था ने अपील की कि समाज के अन्य लोग भी इस तरह के सेवा कार्यों से जुड़ें और मुहर्रम को मानवता और सेवा के प्रतीक रूप में मनाएं।



