गिरिडीह शहर के चन्दोरी रोड, टावर चौक और बक्सीडीह रोड के लोगों की नींद एक खतरनाक बंदर ने उड़ा दी है। बीते छह महीनों से यह बंदर मोहल्ले में दहशत फैला रहा है, बच्चों पर हमला कर उन्हें घायल कर चुका है। कई लोगों को रेबीज के टीके लगवाने पड़े हैं। स्थानीय निवासियों का कहना है कि डर के कारण अब बच्चे बाहर खेलने भी नहीं निकल पा रहे हैं।लोगों ने नगर निगम और वन विभाग को कई बार वार्ड पार्षद के जरिए शिकायत दी है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। वार्ड पार्षद प्रतिनिधि हब्लू गुप्ता ने वन विभाग से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है।



