अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर गिरिडीह जिला पूरी तरह योगमय हो गया। जिला प्रशासन द्वारा नगर भवन में मुख्य योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में अधिकारियों, शिक्षकों, छात्रों और आम नागरिकों ने भाग लिया। इस आयोजन का उद्देश्य समाज में योग के महत्व को बढ़ावा देना और स्वस्थ जीवनशैली को अपनाने के लिए लोगों को प्रेरित करना था।
कार्यक्रम की शुरुआत पतंजलि योग प्रशिक्षक नवीन कांत सिंह और पुष्पा शक्ति ने की, जिन्होंने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर लोगों को विभिन्न योगासन और प्राणायाम की विधियाँ सिखाईं। उन्होंने योग के माध्यम से तनाव प्रबंधन, शारीरिक स्फूर्ति और मानसिक संतुलन को बनाए रखने के सरल तरीके बताए। योगाभ्यास के दौरान मंच से लगातार यह संदेश दिया जाता रहा कि योग न केवल एक शारीरिक अभ्यास है, बल्कि यह जीवन जीने की कला है।
इस कार्यक्रम में गिरिडीह के उपायुक्त रामनिवास यादव, पुलिस अधीक्षक डॉ. बिमल कुमार, एसडीएम श्रीकांत विस्पुते सहित कई वरीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि, सरकारी और निजी विद्यालयों व कॉलेजों के छात्र-छात्राएं तथा शिक्षक भी शामिल हुए। सभी ने एकसाथ योगासन करते हुए सामूहिक ऊर्जा का प्रदर्शन किया। इससे कार्यक्रम में एक प्रेरणादायक माहौल बना और सभी उपस्थित जनों ने योग को जीवन का हिस्सा बनाने की शपथ ली।
कार्यक्रम के समापन पर अधिकारियों ने अपने संबोधन में सभी से अपील की कि वे रोज़ाना कुछ समय योग को दें ताकि वे न केवल स्वयं स्वस्थ रहें, बल्कि अपने परिवार और समाज को भी स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बना सकें। योग दिवस पर गिरिडीह की यह झलक दिखाती है कि शहर में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लगातार बढ़ रही है और प्रशासन भी इसमें सकारात्मक भूमिका निभा रहा है



