बेंगाबाद प्रखंड के ताराटांड़ पंचायत की मुख्य संपर्क सड़क की बदहाली और डमरगुरहा मार्ग पर नदी में पुल की कमी को लेकर पूर्व जिला परिषद सदस्य सह फॉरवर्ड ब्लॉक नेता राजेश यादव ने सरकार और प्रशासन पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि यह सड़क इस पंचायत की जीवनरेखा है, लेकिन वर्षों से उपेक्षा का शिकार बनी हुई है, जिससे हजारों ग्रामीणों को आवागमन में गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ता है। क्षेत्र भ्रमण के दौरान प्रदीप यादव, साहेब यादव, पप्पू यादव, अशोक यादव, रामबाबू यादव, परमानंद यादव, छट्ठू राणा, एतवारी राणा, सोना राणा, भुनेश्वर राणा, कैलाश रजक, दौलत रजक, महेंद्र रजक समेत अन्य ग्रामीणों ने भी अपनी व्यथा सुनाई और बताया कि एंबुलेंस तक गांव आने से हिचकिचाती है।यादव ने लोगों को संगठित होकर आवाज उठाने की अपील की और चेतावनी दी कि यदि शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो वे आंदोलन का रास्ता अपनाने को विवश होंगे।



