सालूजा गोल्ड स्कूल में चल रहे सुब्रतो कप फुटबॉल टूर्नामेंट के चौथे दिन सनबीम सन सिटी ने सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल को 2-1 से हराकर रोमांचक जीत दर्ज की।
वहीं डीपीएस वाराणसी और नोबेल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बीच खेला गया मुकाबला 1-1 से ड्रॉ रहा। टूर्नामेंट में अब तक शानदार प्रदर्शन के दम पर सनबीम स्कूल सन सिटी वाराणसी, नोबेल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, डीपीएस वाराणसी और विष्णु भगवन पब्लिक स्कूल ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। एयर मार्शल सुब्रतो मुखर्जी के नाम पर आयोजित यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट भारतीय वायु सेना द्वारा हर साल आयोजित किया जाता है।



