मधुबन थाना क्षेत्र के तार का गांव में एक दर्दनाक हादसा हो गया जब तीन-चार बच्चे तालाब में नहाने गए थे। नहाकर लौटते समय सभी बच्चे तो सुरक्षित निकल आए, लेकिन सात वर्षीय सुरती हेमराम तालाब में ही रह गई। उसकी तलाश में जब मां पहुंची, तब तक देर हो चुकी थी। सुरती की मौत की पुष्टि की गई है।
मृतक के पिता का नाम रतिलाल हेमराम है। यह दुखद घटना रविवार को हुई, जिससे पूरे गांव में शोक की लहर है। मामले की जानकारी दीपक ठाकुर हेमराम ने दी।



