गिरिडीह नगर स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में सोमवार से अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल द्वारा “वीर हिंदू विजेता शौर्य प्रशिक्षण वर्ग” का आयोजन शुरू हुआ है, जो रविवार तक चलेगा। इसमें 14 से 35 वर्ष तक के युवाओं को मानसिक व शारीरिक रूप से हिंदू योद्धा के रूप में तैयार किया जाएगा।
यह प्रशिक्षण सनातन धर्म की रक्षा एवं राष्ट्र सेवा की भावना से प्रेरित है। प्रशिक्षण के बाद युवाओं को सैन्य सेवा में जुड़ने का भी मार्ग प्रशस्त होगा। कार्यक्रम में प्रांत सह संगठन मंत्री कन्हैया लाल, धनबाद अध्यक्ष रवि शंकर पांडे, जिला अध्यक्ष रितेश पांडे समेत कई पदाधिकारी और सैकड़ों शिक्षार्थी उपस्थित रहे।



