Aba News

‘राष्ट्रीय सुरक्षा से नहीं होगा कोई समझौता’, असम सीएम ने ‘पाकिस्तानी’ लिंक के आरोपों पर गौरव गोगोई को फिर घेरा

‘राष्ट्रीय सुरक्षा से नहीं होगा कोई समझौता’, असम सीएम ने ‘पाकिस्तानी’ लिंक के आरोपों पर गौरव गोगोई को फिर घेरा नई दिल्ली, 26 मई (आईएएनएस)। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई की पत्नी पर एक बार फिर ‘पाकिस्तानी’ लिंक का आरोप लगाया है। उन्होंने कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता के बयान का जिक्र करते हुए दावा किया कि गौरव गोगोई की ब्रिटिश पत्नी वास्तव में पाकिस्तान सरकार के पेरोल पर थीं। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “कल, वरिष्ठ कांग्रेस नेता रिपुन बोरा ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया। उन्होंने स्वीकार किया कि सांसद गौरव गोगोई की ब्रिटिश पत्नी वास्तव में पाकिस्तान सरकार के पेरोल पर थीं। अगर यह सच है, तो यह राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े करता है। एक दुश्मन देश से जुड़े व्यक्ति का एक सांसद के करीबी दायरे में होना भारत की संस्थाओं की अखंडता के लिए गंभीर और अस्वीकार्य खतरा है।” उन्होंने कहा, “हमें पहले इस चौंकाने वाली जानकारी का पता नहीं था। अब जब यह खुलासा हो गया है, तो इस मामले की गंभीरता के साथ जांच की जा रही है। राष्ट्रीय सुरक्षा से कोई समझौता नहीं होगा। हम बोरा का बयान दर्ज करेंगे और इस मामले में आगे की कार्रवाई करेंगे।” इससे पहले, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने लोकसभा में कांग्रेस के उपनेता गौरव गोगोई पर आरोप लगाते हुए कहा था कि असम में हमारे पास केवल एक पाकिस्तानी है। उसकी शादी राज्य के एक स्थानीय परिवार में हुई है और वह सुखी जिले में रहती है। वह मूल रूप से पाकिस्तान की है और उसने दीर्घकालिक वीजा के लिए आवेदन किया है। मुख्यमंत्री ने दावा किया था कि राज्य सरकार ने केंद्र सरकार से यह स्पष्ट करने को कहा है कि उसे वापस भेजा जाना चाहिए या नहीं। मुख्यमंत्री ने कहा था, “उसके अलावा, असम में हमारे पास कोई पाकिस्तानी नागरिक नहीं है।” असम पुलिस का एक विशेष जांच दल (एसआईटी) कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई की पत्नी और पाकिस्तानी राष्ट्रीय और जलवायु नीति विशेषज्ञ अली तौकीर शेख के बीच संबंधों की जांच कर रहा है। यह घटनाक्रम ऐसे समय में हुआ है, जब असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा और भाजपा गोगोई पर उनकी पत्नी एलिजाबेथ के पाकिस्तान की जासूसी एजेंसी आईएसआई के साथ कथित संबंधों को लेकर हमला कर रहे हैं। हालांकि, गौरव गोगोई ने आरोपों को राज्य में होने वाले चुनाव से पहले भाजपा की चाल बताया है। उन्होंने इसे सरमा द्वारा अपने परिवार द्वारा किए गए विभिन्न भूमि घोटालों से ध्यान हटाने का प्रयास बताया। –आईएएनएस एफएम/केआर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें