गिरिडीह जिले के बगोदर थाना क्षेत्र स्थित मंझलाडीह में गुरुवार शाम को उस समय हड़कंप मच गया जब 11 हजार वोल्ट की हाई वोल्टेज बिजली की तार अचानक टूटकर राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) के पास गिर गई। तार के गिरते ही सड़क पर आग लग गई, जिससे अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया।आग तेजी से फैलने लगी, लेकिन समय रहते बिजली विभाग की टीम मौके पर पहुंची और बिजली आपूर्ति को बाधित कर क्षतिग्रस्त तार को बदला गया। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।



