गिरिडीह : जिले के ताराटांड़ थाना क्षेत्र के पंडरी में सड़क हादसे में दो पत्रकार घा.य.ल हो गए। दोनों घायल पत्रकार को इलाज के लिए सदर अस्पताल गिरिडीह लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद एक को बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया।
घटना के संबंध में जानकारी देते हुए पत्रकार प्रमोद कुमार ने बताया कि वह और राजू मंडल एक बाइक पर सवार हो कर जा रहे थे। इसी बीच एक चारपहिया वाहन अनियंत्रित होकर उन्हें पीछे से टक्कर मार दिया। टक्कर के बाद उनकी बाइक सड़क किनारे स्ट्रीट लाइट के पोल से टकरा गई और वे दोनों गिर कर घायल हो गए।
इधर स्थानीय लोगों ने ताराटांड़ पुलिस को सूचना दिया सूचना मिलने के बाद ताराटांड़ पुलिस घटनास्थल पर पहुंची दोनों घायलो को उठाकर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया वही गाड़ी को जब्त कर थाना ले जाया गया



