बाराडीह पंचायत में जलापूर्ति पिछले ढाई साल से बंद रहने के कारण दो पंचायत की जनता पानी की समस्या को लेकर काफी प्रभावित हो चुके हैं इसी के जानकारी देते हुए मंडल अध्यक्ष रामकृष्ण वर्मा ने कहा जनता का गुस्सा अब आर पार हो चुका है इसी कड़ी में पूर्व में भी कई आंदोलन हो चुका है किंतु हेमंत सरकार और उनके कार्य शैली से पूरे राज्य की तमाम अफसर भ्रष्टाचार में पूरा लिप्त है हमारे साथी समाजसेवी बबलू यादव और अशोक कुशवाहा के नेतृत्व में अनिश्चितकालीन धरना कार्यक्रम का आठवां दिन है किंतु इससे संबंधित सरकारी कर्मचारी और पदाधिकारी बिल्कुल मौन है इससे प्रतीत होता है की लोकतंत्र नाम का कोई चीज नहीं है
अब जनता को कोई भी समस्या का आंदोलन करना बिल्कुल व्यर्थ है यह अनिश्चितकालीन धरना सराहनीय कदम है बड़े पैमाने पर जनता के हित का सही आंदोलन है इसलिए भारतीय जनता पार्टी इसकार्य का हृदय से नैतिक समर्थन करती है और इस पर बगोदर विधानसभा के लोकप्रिय विधायक पानी चालू हेतु सड़क से विधानसभा तक आवाज उठाने का संकल्प लिए है वही ग्रामीणों ने बताया की आज आंदोलन का आठवें दिन गुजर जाने के बाद भी किसी पदाधिकारी द्वारा कोई संज्ञान नहीं लेना काफी गंभीर विषय है आज हम सभी पंचायत वासी आज शाम में मसाल जुलूस निकाल कर विरोध जताया जाएगा और फिर भी संबंधित पदाधिकारी का आंख नहीं खुली तो सड़क से लेकर प्रखंड और जिला तक आंदोलन किया जाएगा



