गिरिडीह : अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह ‘अपराजिता’ के तहत इनर व्हील क्लब गिरिडीह सनशाइन ने सर्वाइकल कैंसर जागरूकता के लिए भव्य कार रैली का आयोजन किया। 40 से अधिक सदस्य और 20 कारों की यह रैली गिरिडीह की सड़कों पर निकली, जहां सजाए गए स्लोगन और बैनरों के जरिए लोगों को इस गंभीर बीमारी के प्रति जागरूक किया गया।
क्लब अध्यक्ष सोनाली तरवे के नेतृत्व में संपन्न इस आयोजन में सर्वश्रेष्ठ सजी तीन कारों का चयन भी किया गया, जिन्हें 8 मार्च को सम्मानित किया जाएगा। यह पहल महिलाओं के स्वास्थ्य और जागरूकता की दिशा में एक अहम कदम साबित हुई है!



