Aba News

गिरिडीह में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के नाम पर आयोजित मिलाद शरीफ और देग फातिहा

गिरिडीह : 12 जनवरी 2025 को गिरिडीह टैक्सी स्टैंड पर ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती अजमेरी रहमतुल्लाह अलेह के नाम पर मिलाद शरीफ और देग फातिहा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की सदारत झामुमो नेता इरशाद अहमद वारिस ने की।

इस मौके पर उन्होंने और झामुमो नेता नौशाद अहमद चांद ने कहा कि ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती अजमेरी हर धर्म और समाज के लोगों की मुरादें पूरी करते हैं, इसलिए लोग अजमेर शरीफ जाकर चादर चढ़ाते हैं। देग फातिहा के दौरान पूरे हिंदुस्तान में अमन और शांति की दुआ मांगी गई। कार्यक्रम में काजू खान, मौलाना शाह आलम, मौलाना बसारत हुसैन, शब्बीर अहमद खान, गुलाम गौस, रॉकी रहमानी, हम्माद हुसैन और ओसामा समेत कई लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें