गिरिडीह जिले के धनवार प्रखंड में आयोजित ग्राम पंचायत सहजकर्ता दल के द्वितीय बैच के तीन दिवसीय प्रशिक्षण का समापन हुआ, जिसमें पंचायत विकास की महत्वपूर्ण प्रक्रियाओं पर गहन चर्चा की गई। इस प्रशिक्षण के दौरान LSDG के लक्ष्य, संकल्प, GPDP निर्माण प्रक्रिया, GPFT टीम की भूमिका, ग्राम सभा और विशेष ग्राम सभा के आयोजन, और वंचित परिवारों की पहचान से लेकर योजना चयन और कार्यकारिणी समिति द्वारा योजनाओं के पारित करने की प्रक्रिया पर विस्तृत विचार-विमर्श हुआ।
ग्राम सभा में योजनाओं के समेकन, विभिन्न विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर योजनाओं के क्रियान्वयन की चर्चा भी हुई। इस प्रशिक्षण में कपिलो मुखिया मुकेश यादव को मास्टर ट्रेनर के रूप में उनकी अद्वितीय भूमिका के लिए विशेष सराहना मिली, जहां उन्होंने GPFT टीम को सामाजिक मानचित्र और संसाधन मानचित्र बनाने की विधि पर प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान सभी प्रतिभागियों ने मुकेश यादव के कुशल मार्गदर्शन की सराहना की और पंचायती राज विभाग, झारखंड सरकार और निदेशक निशा उरांव का आभार व्यक्त किया। इस तरह के प्रशिक्षण ने न केवल पंचायत स्तर पर कार्यकुशलता को बढ़ाया, बल्कि ग्राम विकास में महत्वपूर्ण योगदान की दिशा में भी एक कदम और आगे बढ़ाया।



