गिरिडीह चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज और गिरिडीह पुलिस प्रशासन ने सिरसिया स्थित सेलिब्रेशन होटल में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया, जिसमें जिले के स्वर्ण व्यवसाईयों की सुरक्षा और बढ़ते अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण की योजना बनाई गई। इस बैठक में गिरिडीह सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जीत वाहन उरांव, साइबर डीएसपी आबिद खान, मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम महतो, नगर थाना प्रभारी शैलेष कुमार और पचंबा थाना निरीक्षक मंटू कुमार सहित कई पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
स्वर्ण व्यवसाईयों ने शहर में अपराधों के बढ़ते मामलों को लेकर अपनी चिंता जताई और पुलिस प्रशासन से सुरक्षा उपायों के बारे में सुझाव दिए। इस पर पुलिस अधिकारियों ने उन्हें पूरी सुरक्षा प्रदान करने का आश्वासन दिया। इसके साथ ही चेंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सहयोग से शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे और दुकानों पर सेंसर लगाने की योजना बनाई गई।
चेंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष राहुल बर्मन ने बैठक में कहा कि चेंबर हमेशा व्यवसाईयों की सुरक्षा को प्राथमिकता देगा और आगे भी सुरक्षा बढ़ाने के लिए सीसीटीवी कैमरे और सेंसर लगाए जाएंगे, साथ ही पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर पेट्रोलिंग व्यवस्था को और प्रभावी बनाया जाएगा। इस बैठक में स्वर्ण व्यवसाईयों के प्रतिनिधि सौरभ बर्मन, विनोद बर्मन, प्रमोद स्वर्णकार, बबलू बर्मन, अजय स्वर्णकार, बाबू, गाजू सोनार, सुमेर, चिंटू कुमार और सुबोध बर्मन समेत अन्य लोग भी उपस्थित थे।



