गिरिडीह : बीते चार दिन पूर्व मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कबरीबाद माइंस के समीप चिलगा निवासी युवक दामोदर यादव की चाकू गोदकर हुई हत्या मामले की सूचना पाकर मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू गुरूवार को मृतक के परिजनों से मिलने उनका घर पहुचे. इस दौरान मंत्री श्री सोनू ने परिजनों को ढाढ़स बंधाते हुए कहा कि राजनीति करना अलग बात है और न्याय दिलाना अलग बात है. हर जगह राजनीति करना सही नहीं है. मेरा मकसद है कि परिजनों को उचित न्याय मिले और उन्हें हर संभव मदद की जाए. मंत्री ने कहा कि इस मामले को लेकर उनकी पार्टी और वे खुद काफी गंभीर है और मृतक के परिजनों को हर संभव मदद किया जाएगा. कहा कि एक सप्ताह के अंदर दामोदर यादव के पुत्र को सीसीएल डीएवी पब्लिक स्कुल में नौकरी लगवाई जाएगी. इसके अलावा परिवार के लिए पक्का मकान बनाया जाएगा. रामगढ़ में रहकर पढ़ाई कर रही दामोदर यादव की बेटी को गिरिडीह लाकर गिरिडीह कॉलेज में एडमिशन करवा कर पढ़ाई पूरी करवाई जाएगी. उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भी बातचीत करेंगे साथ ही आपदा राहत कोष से पीड़ित परिजनों को मुआवजा दिलाया जायेगा.



