गिरिडीह :गिरिडीह जिले के सिरसिया में कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा बुधवार को एक भव्य स्वागत सह सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता समाज के जिला अध्यक्ष शिवनारायण पांडे ने की, जहां समाज को प्राप्त भूमि पर भूमि प्रवेश किया गया। दो दानदाताओं द्वारा समाज को 16 डिसमिल जमीन दान में दी गई, जिस पर भविष्य में समाज भवन का निर्माण होगा। मुख्य अतिथि के रूप में पाकुड़ जिला के डिप्टी कलेक्टर विकास कुमार त्रिवेदी, झारखंड उच्च न्यायालय के अधिवक्ता विशाल कुमार त्रिवेदी, उनके परिवार समेत अन्य समाज के पदाधिकारी इस अवसर पर मौजूद रहे। कार्यक्रम में भूमि का लोकार्पण फीता काटकर और भगवान परशुराम के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष ने समाज के लिए किए जा रहे कार्यों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया, और सैकड़ों समाज के लोग इस सम्मानित अवसर पर उपस्थित थे।



