Aba News

अवैध कोयला से लदे 3 बारह चक्का ट्रक एवं 3 पिक-अप वैन को युवाओं ने पकड़ कर पुलिस को किया सुपुर्द

गिरिडीह : निमियाघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत असुरबांध समीप बीती रात्रि अवैध कोयला लदे 3 बारह चक्का ट्रक एवं 3 पिक-अप वैन को कुछ युवाओं ने पकड़ कर पुलिस को सुपुर्द कर दिया हालांकि पुलिस उक्त वाहनों को जांच के क्रम में घुटवाली से पकड़ने की बात कह रही है।उक्त ट्रकों में लगभग 200 टन अवैध कोयला लदा है।खबर प्रेषण तक पुलिस प्राथमिकी की कागजी प्रक्रिया पूरी करने में जूटी थी।बताया जाता है कि 14 दिसंबर की रात आसपास के ग्रामीणों को गुरूटांड़ के जंगल में अवैध कोयला डीपू संचालन की जानकारी मिली जहां पहुंचने पर उन्होंने देखा कि तीन ट्रक और तीन पिक-अप वैन में कोयला लोड किया जा रहा है।

जिसकी सूचना पुलिस को दी गई।सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर 6 वाहनों सहित कोयला को जब्त कर लिया।जिसे रविवार को अपराह्न करीब तक थाना लाया जा रहा था।सूत्रों के अनुसार गुरूटांड़ जंगल में बीते नवंबर माह से ही अवैध कोयले का भंडारण कर उसे मंडी में भेजा जाता था जिसमें अंसारी,खान एवं एक चौधरी बंधु के शामिल होने की बात कही जा रही है।वहीं जंगल में करीब 400 टन अवैध कोयला था जिसे आनन फानन में हटवा दिया गया था।जबकि सूत्रों का कहना है कि ट्रक पकड़े जाने के पहले 6-7 ट्रक अवैध कोयला लोड कर मंडी की ओर निकल गया था अन्यथा और कोयला जब्त होता। वहीं जानकारों का कहना है कि इस अवैध धंधे में शामिल लोगों सिर्फ कोयला इकट्ठा कराते हैं जबकि स्थल से कोयला ले जाना मंडी वालों के जिम्मे रहता है।इधर भारी मात्रा में कोयला पकड़े जाने के बाद एक बार फिर क्षेत्र से अवैध कोयला का कारोबार प्रारम्भ हो जाने की बात सामने आ रही है।वहीं कोयला धंधे में शामिल लोग केस हल्का करने के लिए भागदौड़ शुरू कर दिया था।एसडीपीओ सुमित प्रसाद ने 3 ट्रक और 3 पिक अप वैन कोयला पकड़ने की पुष्टि की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें