गिरिडीह : के बेंगाबाद थाना इलाके के रातदीह गांव में कुत्तों का झुंड एक नवजात को नोच कर उसे जान से मार दिया। सोमवार सुबह जब तक स्थानीय ग्रामीण कुछ समझ पाते कि कुतो का झुंड किसे नोच रहा है तब तक नवजात के दोनो पांवों को खा चुका था। और उसे मारकर अपना निवाला बना चुका था। इस दौरान जब ग्रामीण पहुंचे, और कुत्तों को वहा से भगाया। तब तक नवजात कि मौत हो चुकी थीं। ग्रामीणों ने इस घटना की सूचना बेंगाबाद पुलिस को दी । सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन मे जुट गई



