गिरिडीह : रविवार को बोडो स्थित चौधरी कॉम्प्लेक्स शहनाई बैंक्वेट हॉल में दर्जनों लोगों की उपस्थिति में राष्ट्रीय अनुसूचित जाति एकता मंच की पहली और निर्णायक बैठक हुई। इस बैठक में सभी वक्ताओं ने सामाजिक एकता पर जोर दिया और इस एकता को हर गांव हर मोहल्ले और हर घर तक पहुंचाने का संकल्प लिया।
इस बैठक में अनुसूचित जाति के अंतर्गत आने वाले सभी जातियों का सहयोग मिला और करीब सभी जाति के लोग मौजूद थे।यह संगठन राष्ट्र, प्रदेश , जिला , प्रखंड और पंचायत स्तर पर गठित की जाएगी। आज के पहली बैठक में जिलाध्यक्ष का चुनाव किया गया जिसमें सर्वसम्मति से डॉक्टर शैलेंद्र चौधरी को जिला अध्यक्ष चुना गया। उन्होंने सभी का आभार जताया |
बैठक में क्षत्रधारी महथा, भोला चौधरी , लक्ष्मीनारायण महथा, विनोद चौधरी, गौतम कुमार,अमरेंद्र कुमार चौधरी ऑफिसर कॉलोनी,डॉ रविकांत,दशरथ रविदास,महेंद्र चौधरी, दीपक तुरी,गिरधारी महथा,रंजीत कुमार,दिनेश रजक, अनिल चौधरी समेत सैकड़ों लोग शामिल थे।



