धनवार,गिरिडीह: दीपावली के मौके पर धनवार नगर पंचायत स्थित बड़ा चौक पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के द्वारा मिठाई वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
विदित हो कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ राजधनवार के द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी दीपावली के दूसरे दिन सुदूर क्षेत्रों से आने वाले लोगों के बीच मिठाई का वितरण किया गया।इस दौरान सैकड़ों की संख्या में प्रसाद लेने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी।इस बाबत राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के पदाधिकारी राजेश अग्रवाल ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल दिवाली का जश्न मनाना है, बल्कि समाज में एकता और भाईचारे का संदेश भी फैलाना है। वहीँ उमेश कुमार ने बताया कि बीते दस वर्षो से लगातार इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।इस प्रकार के आयोजनों से लोगों के बीच प्रेम और स्नेह की भावना को बढ़ावा मिलता है। इस मौके पर आरएसएस के दर्जनों कार्यकर्त्ताओं ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।




