गिरिडीह : जिले के गांडेय थाना क्षेत्र के गिरनिया में रसोई गैस सिलेंडर फटने का मामला सामने आया है। बताया गया कि खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो गया जिससे परिवार के चार लोग बुरी तरह झुलस गए। जिन्हें इलाज कराने के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीन लोगों मोहम्मद वसीम, मोहम्मद वजीम और बेबी परवीन को बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया है।



