Aba News

पेट्रोल पंप कर्मी के साथ मारपीट करने व रंगदारी मांगने वाले चार आरोपी को गिरिडीह पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल

गिरिडीह शहर के बस स्टैंड के समीप स्थित हैप्पी सर्विस स्टेशन पेट्रोल पंप के कर्मचारी अर्जुन विश्वकर्मा के साथ मारपीट, गाली गलौज एवं रंगदारी लेने वाले चार आरोपियों को गिरिडीह पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामले को लेकर गिरिडीह नगर थाना में सदर डीएसपी नीरज सिंह ने प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि पेट्रोलपंप कर्मी विजय विश्वकर्मा द्वारा लिखित शिकायत किया गया था कि 14 अक्टूबर की रात्री में कुछ अपराधकर्मी पेट्रोल पंप आये और पेट्रोल लिये, पेट्रोल का पैसा माँगने पर अपराधकर्मियों द्वारा गाली ग्लौज करते हुए मारपीट करने लगे तथा रंगदारी के रूप में 5000 लिया एवं 15 दिनों के बाद 5000 और रंगदारी पहुँचाने की धमकी दिए।

उन्होंने बताया कि संबंध में वादी के आवेदन के आधार पर नगर थाना में अज्ञात अपराधकर्मी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज किया गया। एवं कांड के त्वरित उदभेदन हेतु एक टिम का गठन कर सी०सी०टी०वी० फुटेज के अवलोकन एवं तकनिकी आधार पर छापामारी कर दो अभियुक्त को 15 अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया तथा दो अन्य अभियुक्त को 24 अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से घटना में प्रयुक्त एक काला रंग का बुलेट मोटरसाईकिल, चाकु, 5000 नगद आदि बरामद हुआ। जबकि गिरफ्तार आरोपियों के नाम सोहेल अंसारी, शाहिद अंसारी, मो राज शेख एवं मो एहसान अंसारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें