Aba News

क्या आपने खायी है सर्दी वाली मशहूर घेवर मिठाई, इस जगह के घेवर की बात ही कुछ और है

घेवर, नाम सुनते ही मानो मुँह में मिश्री घुल गयी हो। मधुमक्खियों के छत्ते की तरह दिखने वाली घेवर मिठाई. रसदार, स्वाद से भरपूर, एक ही बाइट में जिंदगी का आनंद देने वाली यह मिठाई वैसे तो राजस्थान के परंपरागत भोज का हिस्सा है लेकिन यह मिठाई गिरिडीह के लोगों के रग रग में समाया हुआ है. गिरिडीह में पिछले 4 – 5 दशक से इस मिठाई को बनाया जाता है.बरसात के बाद जैसे ही मौसम करवट बदलता है और हल्की-हल्की ठंड पड़ने लगती है तो घेवर मिठाई की सोंधी सोंधी खुशबू गिरिडीह के गलियों में तैरने लगती है. चौक चौराहे पर घेवर बनाने का काम शुरू हो जाता है. लोग घेवर का स्वाद चखते ही आनंदित हो जाते हैं. इस मिठाई को बनाने वाले टुनटुन गुप्ता कहते हैं कि लगभग 40 वर्षों से उनके यहां यह मिठाई बनायी जाती है. बनाने वाले सभी कारीगर यहीं के हैं.

इसी तरह बड़ा चौक के पास दुकान घेवर की दुकान लगाने वाले राजेश कुमार शाहा बताते हैं कि 35-40 वर्ष से उनके यहां घेवर बनाया जाता है. बताया कि दूध और मैदा से यह मिठाई बनती है इसके बाद कई तरह के ड्राई फ्रूट्स, खोवा भी इसमें पड़ता है. बताया कि उनके दादा भी यही मिठाई बनाते और बेचते थे.इस मिठाई को बनाने वाले कारीगर के साथ साथ स्थानीय लोग बताते हैं कि मकर संक्रांति को लेकर इसकी विशेष मांग रहती है. यहां के स्थानीय लोग बताते हैं कि दही चूड़ा के साथ तिलकुट और इस मिठाई को जरूर खाते हैं.वहीं स्थानीय राजेंद्र सिंह कहते हैं कि गिरिडीह में बनने वाले घेवर की प्रसिद्धगी दूर दूर तक है. ठंड में जब यहां के लोग अपने रिश्तेदार के पास बिहार – यूपी समेत दूसरे राज्य जाते हैं तो इस मिठाई को ले जाना नहीं भूलते. दीपक शर्मा बताते हैं कि गिरिडीह के घेवर के दीवाने धनबाद से भी आते हैं. बताया कि वे बचपन से गिरिडीह में इस मिठाई को बनते देखते हैं और इसका स्वाद चखते रहे हैं. यह भी बताया कि विदेश में रहने वाले उनके परिचित भी इस मिठाई के दीवाने हैं.

घेवर का मूल्य इस प्रकार है
शुद्ध घी से बना – 600/- किलो ( पीस 60 रु )
रिफाइन स्पेशल- 450 किलो ( पीस 45 रु )
रिफाइन प्लेन – किलो 350 ( पीस 35 रु )
राबड़ी वाला घेवर – 60 रु पीस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें