गिरिडीह, 19 जुलाई 2025: जिला भू-अर्जन पदाधिकारी के कार्यालय में “कार्यस्थल पर महिलाओं का यौन उत्पीड़न (रोकथाम, निषेध और निवारण) अधिनियम 2013” के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर आंतरिक परिवाद समिति (ICC) की बैठक आयोजित हुई। बैठक में समिति ने अधिनियम के तहत शिकायतों की जांच, समाधान प्रक्रिया, और कार्यस्थल को महिलाओं के लिए सुरक्षित बनाने के उपायों पर विस्तार से चर्चा की।
जिला भू-अर्जन पदाधिकारी ने बताया कि कर्मचारियों में जागरूकता बढ़ाना और उन्हें उनके अधिकारों व शिकायत प्रक्रिया की जानकारी देना बैठक का मुख्य उद्देश्य रहा। शिकायत दर्ज करने के लिए टोल फ्री नंबर 15100 की सुविधा भी उपलब्ध है। बैठक में जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, बाल कल्याण समिति की पूर्व अध्यक्ष, जिला बाल संरक्षण इकाई व जागो फाउंडेशन के प्रतिनिधियों समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे।



