Aba News

मजदूरों के हक़ में सड़क पर माले: लेबर कोड के खिलाफ औद्योगिक क्षेत्रों में गूंजा विरोध

महुवाटांड में भाकपा माले और असंगठित मजदूर मोर्चा ने सोमवार को केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए चार लेबर कोड के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। माले ऑफिस से शुरू हुई यह पदयात्रा औद्योगिक क्षेत्र के विभिन्न चौक-चौराहों और फैक्ट्री इलाकों—अति वीर, बालमुकुंद, मोँगिया पावर, मोहनपुर मोड़, लंगटा बाबा फैक्ट्री, गादी श्रीरामपुर—में नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से मजदूरों को जागरूक करती हुई महुवाटांड ऑफिस पर समाप्त हुई।

पूरे अभियान की अगुवाई पूरण महतो, कन्हाई पांडेय, राजेश सिन्हा, पवन यादव और किशोर राय जैसे नेताओं ने की। पूरण महतो ने कहा, “चार लेबर कोड मजदूर विरोधी हैं, इन्हें वापस लेना ही होगा।” कन्हाई पांडेय ने किसानों की जीत का हवाला देते हुए कहा, “जैसे कृषि कानून वापस हुआ, वैसे ही लेबर कोड भी हटेंगे।” जगह-जगह की गई सभाओं में सैकड़ों मजदूर और आमजन शामिल हुए और 9 जुलाई की देशव्यापी हड़ताल के लिए समर्थन जुटाया गया। आम लोगों से अपील की गई कि वे इस बंदी को सफल बनाएं और मजदूरों के हक़ में आवाज़ उठाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें