रांची में मानवाधिकार संगठन हेल्पिंग कॉर्प्स ने गुरुनानक होम फॉर हैंडिकैप्ड चिल्ड्रन में एक अनोखा कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम के तहत दिव्यांग बच्चों के लिए ड्राइंग प्रतियोगिता रखी गई, जिससे बच्चों को न सिर्फ अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिला बल्कि उनके चेहरे पर मुस्कान भी बिखरी। बाल संरक्षण के जिला सचिव सरदार सुरजीत सिंह और खुशी कौर होरा ने बताया कि संस्था राज्यभर में ज़रूरतमंदों की मदद के लिए प्रतिबद्ध है और आगे भी यह सेवा कार्य जारी रहेगा।
इस अवसर पर हाई कोर्ट के अधिवक्ता एवं संस्था की लीगल टीम से शशि भूषण साह और अर्पित कुमार ने भी भाग लिया और बताया कि वे राज्य के अलग-अलग हिस्सों में ऐसे प्रेरणादायक कार्यक्रम जारी रखेंगे। मनोज चावला, अभिषेक चावला, सर्वेश कुमार, राजनीत कौर समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान हेल्पिंग कॉर्प्स ने बच्चों को खाद्य सामग्री भी प्रदान की, जिसके लिए गुरुनानक होम के अधिकारियों ने संस्था का आभार जताया। यह पहल दिव्यांग बच्चों के जीवन में आशा और आत्मविश्वास का रंग भरने वाली रही।



