गिरिडीह जिले के बेंगाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत गादी गांव में रविवार शाम वज्रपात की चपेट में आकर फुलवा देवी (34) की मौके पर मौत हो गई, जबकि मनीता देवी (35) गंभीर रूप से घायल हो गईं। दोनों महिलाएं सोनबाद पतारी गांव की रहने वाली थीं और खेत की ओर शौच के लिए जा रही थीं, तभी तेज गर्जना के साथ गिरी आकाशीय बिजली ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। ग्रामीणों की मदद से दोनों को गिरिडीह सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने फुलवा देवी को मृत घोषित कर दिया। मनीता देवी की हालत नाजुक बनी हुई है। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।



