गिरिडीह जिले की समाज कल्याण पदाधिकारी स्नेह कश्यप ने मंगलवार को सदर अस्पताल पहुंचकर सदर प्रखंड क्षेत्र के 5 टीबी मरीजों को गोद लिया और उन्हें पोषाहार किट सौंपते हुए अगले छह महीनों तक नियमित पोषण आहार देने का आश्वासन दिया।
T>V
इस दौरान जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ. रेखा झा समेत स्वास्थ्य विभाग की अन्य टीम भी मौजूद रही। स्नेह कश्यप ने इस मानवीय पहल के जरिये समाज के सक्षम लोगों से भी अपील की कि वे टीबी मरीजों की मदद के लिए आगे आएं और इस बीमारी के खिलाफ लड़ाई को मजबूती दें।



