गिरिडीह, 25 जून 2025 – आपातकाल की 50वीं वर्षगांठ पर भारतीय जनता पार्टी ने सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, गिरिडीह में एक विशेष सेमिनार आयोजित किया, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने शिरकत की।
बाबूलाल मरांडी ने आपातकाल को भारतीय लोकतंत्र पर सबसे काला धब्बा बताते हुए कांग्रेस की तीखी आलोचना की और वर्तमान झारखंड सरकार की कार्यशैली की तुलना आपातकालीन हालात से की।
इस अवसर पर आपातकाल के दौरान जेल गए लोकतंत्र रक्षकों और उनके परिजनों को सम्मानित किया गया। सेमिनार में वक्ताओं ने आपातकाल के दमनकारी पहलुओं पर चर्चा करते हुए युवाओं से लोकतंत्र की रक्षा के लिए सजग रहने की अपील की। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।



