नई दिल्ली, 25 जून 2025 – कोडरमा की सांसद और केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने आज रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर कोडरमा व गिरिडीह क्षेत्र की दो अहम रेल परियोजनाओं – पारसनाथ-गिरिडीह-नवादा रेल लाइन और कोडरमा-न्यू गिरिडीह-मधुपुर रेलखंड के दोहरीकरण – पर विस्तार से चर्चा की।पारसनाथ रेल मार्ग से जैन और बौद्ध तीर्थस्थलों को जोड़ने से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, जबकि कोडरमा-मधुपुर रेलखंड के दोहरीकरण से माल और यात्री परिवहन में गति आएगी। इस दिशा में गिरिडीह भाजपा के कोषाध्यक्ष मुकेश कुमार जालान द्वारा भेजे गए प्रस्ताव ने भी अहम भूमिका निभाई। रेल मंत्री ने इन मांगों पर सकारात्मक पहल का आश्वासन देते हुए जल्द कार्य शुरू होने की संभावना जताई है।



