गावां प्रखंड कार्यालय सभागार में रविवार को मेगा विधिक सेवा प्राधिकरण शिविर का आयोजन हुआ, जिसमें गिरिडीह के न्यायाधीश अक्षय कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम में स्वास्थ्य, शिक्षा, वन-पर्यावरण, बिजली, आपूर्ति, आंगनबाड़ी, जेएसएलपीएस जैसे विभागों के स्टॉल लगाए गए, जहां लोगों को विभिन्न लाभ प्रदान किए गए।
स्कूली बच्चों को साइकिल, दिव्यांगों को ट्रायसाइकिल तथा मनरेगा जॉब कार्ड और पेंशन की स्वीकृति देकर वितरण किया गया। न्यायाधीश अक्षय कुमार ने कहा कि विधिक सेवा प्राधिकरण गरीब और वंचित वर्गों को कानूनी सहायता, मुफ्त जज और अन्य मदद उपलब्ध कराता है, खासकर घरेलू अपराध व दहेज उत्पीड़न से जूझ रही महिलाओं को भी हर संभव मदद दी जाती है।



