गिरिडीह के सिरसिया स्थित प्रखंड कार्यालय सभा कक्ष में रविवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गिरिडीह द्वारा मेगा विधिक सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला जज चतुर्थ प्रीति कुमारी, बीडीओ सह सीओ गणेश रजक, पैनल एडवोकेट विपिन कुमार सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।
शिविर में विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास, कृषि, शिक्षा, आपूर्ति एवं जेएसएलपीएस विभाग के लाभुकों को परिसंपत्ति वितरित की गई। साथ ही राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं और न्यायिक प्रक्रिया की जानकारी भी उपस्थित लोगों को दी गई।



