बेंगाबाद में आज ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक के 86वें स्थापना दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें देश की आजादी और जनसंघर्ष के शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। अध्यक्षता कॉमरेड राजेंद्र मंडल और संचालन कॉमरेड रामलाल मंडल ने किया।
मुख्य अतिथि पूर्व जिप सदस्य कॉमरेड राजेश यादव ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस के समाजवादी विचार ही देश का भविष्य हैं और पूंजीवाद-विरोधी आंदोलन जरूरी है। आगामी हूल दिवस पर गांडेय में जल-जंगल-जमीन के अधिकार के लिए सम्मेलन और 9 जुलाई को केंद्र सरकार के विरोध में देशव्यापी आम हड़ताल का ऐलान किया गया। शिवनंदन यादव, शंभू ठाकुर, मनोज यादव समेत दर्जनों कार्यकर्ताओं ने भी जनहित के मुद्दों पर संगठित संघर्ष का आह्वान किया।



