गिरिडीह के ऑर्बिट रिट्रीट में लायन्स क्लब ऑफ गिरिडीह एलीट द्वारा एक गरिमामयी समारोह आयोजित किया गया, जिसमें चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज गिरिडीह के नवनिर्वाचित अध्यक्ष लायन राहुल बर्मन को सम्मानित किया गया।
क्लब अध्यक्ष लायन दशरथ प्रसाद ने इस उपलब्धि को क्लब के लिए गर्व की बात बताया, वहीं राहुल बर्मन ने दोबारा अध्यक्ष चुने जाने पर सभी का आभार जताते हुए ज़िम्मेदारियों को ईमानदारी से निभाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में ज़ोन चेयरपर्सन लायन धर्म प्रकाश, डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन लायन संजय कुमार सिंह, क्लब सचिव लायन सुदीप गुप्ता समेत कई गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।



