गिरिडीह स्थित स्मार्ट ड्रीम एकेडमी द्वारा भरतनाट्यम की वार्षिक परीक्षा द सिटी क्राउन रिसोर्ट, सिहोडीह में भव्य रूप से आयोजित की गई। सुरों भारती संगीत कला केंद्र, कोलकाता की परीक्षिका श्रीमती सौंपा मुखर्जी ने विद्यार्थियों के प्रदर्शन का सूक्ष्म मूल्यांकन किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एस.डी.पी.ओ. श्री जीतवाहन ऊरांव उपस्थित रहे, जिन्होंने बच्चों को प्रोत्साहित किया।
डायरेक्टर प्रीति भास्कर और निशांत भास्कर ने सभी अतिथियों और अभिभावकों का आभार जताते हुए बच्चों की प्रतिभा को मंच देने की प्रतिबद्धता दोहराई। कार्यक्रम में गिरिडीह की कई जानी-मानी हस्तियों की उपस्थिति रही, और यह आयोजन बच्चों के आत्मविश्वास को निखारने का एक प्रभावी माध्यम बना।



