गिरिडीह नगर में भारतीय जनता पार्टी की अहम बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता नगर अध्यक्ष हरमिंदर सिंह बग्गा ने की। इस बैठक में ‘विकसित भारत का अमृत काल’ अभियान को जन-जन तक पहुंचाने की रणनीति बनाई गई। कार्यक्रम संयोजक संजीत सिंह पप्पू और सह-संयोजक जयशंकर ‘सिंकु’ ने आगामी जून से 15 अगस्त तक चलने वाले वृक्षारोपण, चौपाल, आयुष्मान पंजीकरण, योग दिवस, बलिदान दिवस और लोकतंत्र सेनानी सम्मान जैसे कार्यक्रमों की रूपरेखा पेश की। प्रधानमंत्री मोदी की ‘मन की बात’ को बूथ स्तर पर सुनाने और ‘एक वृक्ष मां के नाम’ योजना के तहत पौधारोपण का लक्ष्य भी तय किया गया। बैठक में बीजेपी के कई स्थानीय नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए।



