Aba News

सदर अस्पताल में फूड लाइसेंस कैंप का समापन, 65 कारोबारियों को मिला लाइसेंस

गिरिडीह सदर अस्पताल कैंपस में आयोजित दो दिवसीय फूड लाइसेंस/रजिस्ट्रेशन कैंप का सफल समापन हुआ। इस दौरान कुल 87 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 65 योग्य आवेदकों को मौके पर ही लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन जारी किया गया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी सह अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. पदमेश्वर मिश्रा ने कारोबारियों को खाद्य सुरक्षा मानकों का सख्ती से पालन करने की सलाह दी, ताकि उपभोक्ताओं को शुद्ध और सुरक्षित खाद्य पदार्थ मिल सके।

खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉ. पवन कुमार ने बताया कि जो कारोबारी इस कैंप में शामिल नहीं हो सके, वे FSSAI पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर लाइसेंस प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि बिना लाइसेंस के खाद्य कारोबार करने वालों पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस अभियान का उद्देश्य खाद्य सुरक्षा को मजबूत करना और अनियमितताओं को रोकना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें